प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 14 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर के बादशाहपुर से घर लौट रहे शटरिंग मिस्त्री की हाईवे के किनारे बने साइडगार्ड से टकराकर मौत हो गई। बाइक पर बैठा उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन शव देखते ही चीत्कार करने लगे। फतनपुर थाना क्षेत्र के सांड गांव निवासी 40 वर्षीय अनुसूचित जाति का मुकेश शटरिंग का काम करता था। वह अपने गांव के 30 वर्षीय गुड्डू के साथ बुधवार शाम करीब पांच बजे बाइक से बादशाहपुर जौनपुर से घर आ रहा था। फतनपुर के सुवंसा बड़ी नहर के पास हाईवे किनारे बने गार्ड से टकराकर दोनों घायल हो गए। दोनों को सीएचसी गौरा ले जाया गया। वहां मुकेश को मृत घोषित कर दिया गया। गुड्डू का इलाज चल रहा है। मुकेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग सीएचसी पहुंचे और शव देखते ही बिलख पड़े।

हिंदी हिन्द...