काशीपुर, सितम्बर 21 -- काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हिम्मतपुर निवासी जयमाला देवी ने तहरीर दी कि 4 सितंबर की शाम खड़कपुर देवीपुरा से लौटते समय गन्ना संस्थान के पास कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मारी। हादसे में उनके पति सूरजभान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...