जामताड़ा, जून 8 -- सड़क हादसे में वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा-करमाटांड़ मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्रन्तर्गत साहना-पाकडीह मंडल टोला के समीप शनिवार की संध्या करीब 7:00 बजे सड़क हादसे में वृद्ध महिला चिंकी देवी (उम्र लगभग 65 वर्ष) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चिंकी देवी अपनी बेटी के घर से पैदल लौट रही थीं। वह सड़क किनारे वह अपने घर की ओर जा रही थी। इस दरम्यान तेज रफ्तार आ रही बाइक संख्या-जेएच 21 के 7968 ने पहले साईकिल सवार को धक्का मार दिया। उसके बाद बाइक का संतुलन बिगड़ने पर पीछे से आ रही टोटो (बैटरी चालित रिक्शा) को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद टोटो असंतुलित होकर महिला को कुचलता हुआ सड़क किनारे झाड़ी में फंस गया। हालांकि सड़क दुर्घटना के बाद बाइक छोड़कर चालक फरार हो गया। वहीं सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर अफ...