हापुड़, दिसम्बर 5 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर साइकिल सवार एक वृद्ध को पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पोते ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव फतेहुर कुचेसर रोड चौपला निवासी आशीष कश्यप ने बताया कि बीती 02 दिसंबर को उसके दादा राजेंद्र सिंह स्याना रोड से अपने घर की तरफ साइकिल पर सवार होकर आ रहे थे। जब वह घर के पास वाले रास्ते पर पहुंचे तो पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल वृद्ध को नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ...