गाजीपुर, अगस्त 9 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कसेरूआ गांव की रहने वाली 68 वर्षीय विमला देवी पत्नी रामलाल बिन्द को पिछले दिनों बाइक से टक्कर लग गई थी। जिससे वृद्धा की मौत हो गई थी। मामले में पुत्र जंग बहादुर बिन्द ने थाना में तहरीर देकर बाइक चालक कृष्णा बिन्द पुत्र गोपाल बिन्द निवासी केसरूआ के खिलाफ केस दर्ज कराया। निरीक्षक अशोक मिश्र ने बताया है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...