रुद्रपुर, जून 27 -- गदरपुर, संवाददाता। शुक्रवार को गोपालनगर में हाईवे पर एक डंपर ने बीडीओ काशीपुर की कार को टक्कर मार दी। हादसे में बीडीओ को खरोंच तो चालक को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करीब 11.30 खंड विकास अधिकारी काशीपुर कमल किशोर पांडेय अपने वाहन से काशीपुर से रुद्रपुर की तरफ जा रहे थे। गोपालनगर के पास नेशनल हाईवे पर एक डंपर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार खंड विकास अधिकारी व उनका चालक मामूली रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनेां को रुद्रपुर अस्पताल भेजा। वहीं जिस डंपर से यह दुर्घटना घटित हुई है, वह चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। वहीं ...