संभल, मई 30 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव मेहुआ हसनगंज के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में जान गंवाने वालों में एक गांव चबूतरा के ग्राम प्रधान का पुत्र जबकि दूसरा मृतक सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव के पुत्र अखिलेश यादव का निजी अंगरक्षक था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया। घटना उस समय हुई जब जुनावई थाना क्षेत्र के गांव घोसली राजा निवासी सुनील (28) पुत्र नेत्रपाल, गांव चबूतरा निवासी हिर्देश (30) पुत्र हरीश चंद्र और सुनील यादव पुत्र नरेश निवासी चबूतरा एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार तीनों युवक गांव मेहुआ हसनगंज के पास पहुंचे, सामने से आ रहे अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें हिर्देश की मौके पर ही मौ...