मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सबहा हनुमान मंदिर के पास रविवार को बाइक की ठोकर से पैदल जा रहा विकास मित्र जख्मी हो गया। वहीं, बाइक सवार भी गिरकर चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में विकास मित्र कुढ़नी प्रखंड की हरिशंकर मनियारी पंचायत के सिलौट बैजनाथ निवासी मदन मांझी और बाइक सवार बरियारपुर थाना क्षेत्र के बाजी निवासी जितेंद्र महतो को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहां से मदन मांझी को परिजन ब्रह्मपुरा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। एसआई शिवजतन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...