भागलपुर, मई 19 -- बिहपुर(भागलपुर), संवाद सूत्र। गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हनुमान मंदिर के पास रविवार की दोपहर एक बजे दूध वाली लॉरी की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दूध की गाड़ी के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। इस दुर्घटना में लॉरी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल चालक की पहचान पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र निवासी राम नरेश मिश्रा (35 वर्ष) के रूप में हुई। की गई है। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल चालक को तुरंत नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस बावत गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि हमें कोई जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दु...