मधुबनी, जुलाई 9 -- लदनिया। मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। मृतकों में लक्ष्मीपुर सहोड़वा निवासी युवक चन्देश्वर ठाकुर (30) व राहुल कुमार राय (28) शामिल हैं। युवक जयनगर-लौकहा एनएच-227 पर बाइक से लदनियां की ओर जा रहे थे। झलोन गांव में बाइक बेकाबू होकर सड़क के किनारे स्थित दीवार से टकरा गयी। चन्देश्वर ठाकुर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि राहुल कुमार राय का पैर कट गया था और स्थिति नाजुक थी। लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जख्मी राहुल को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा। हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख वहां से पटना रेफर किया गया। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में दूसरे युवक ...