हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- हल्द्वानी। सड़क हादसे का शिकार हुए एक युवक की उपचार के दौरान बरेली के अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गोरापड़ाव, हल्द्वानी निवासी 30 वर्षीय प्रेमपाल का करीब एक पखवाड़ा पहले घर से कुछ दूरी पर एक्सीडेंट हो गया था। अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी थी। प्राथमिक उपचार कराने के बाद युवक ने लापरवाही बरती और दवाई बंद कर दी। वह पेशे से पेंटर था। तबीयत में हल्का सुधार हुआ तो वह इधर-उधर काम पर जाने लगा। बुधवार को वह दोबारा बीमार पड़ गया। उसे बरेली के राममूर्ति अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का दावा है कि सड़क हादसे में गुम चोट को युवक ने नजरअंदाज कर दिया। जिस कारण घटना घटी। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...