पूर्णिया, अगस्त 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसे को देखते हुए सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग होने लगी है। जिले में मंगलवार को अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो युवक और एक दंपत्ति शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव गुरुवार सुबह सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पीड़ित परिवारों को सहयोग और संवेदना दी। पहली दुर्घटना में केनगर प्रखंड के बनभाग भूटहा वार्ड संख्या-03 के निवासी अजय पासवान (23 वर्ष) पिता जलेश्वर पासवान और मनसागर ऋषि (25 वर्ष) पिता कैलाश ऋषि की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी घटना चौहान टोला खुश्कीबाग वार्ड संख्या-38 के पास हुई। यहां के निवासी शंकर यादव और उनकी पत्नी रंजू देवी मरंगा से श्राद्ध कार्यक्रम से लौट ...