रामपुर, मई 28 -- मिलक। अज्ञात वाहन से हुई टक्कर में साइकिल से जा रहे वृद्ध रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। हादसा सोमवार देर शाम नगर से पटवाई मार्ग को जाने वाले रस्ते पर स्थित ग्राम पटिया के समीप हुआ। रामपुर के ग्राम आगापुर हाल निवासी नगर के मोहल्ला असदुल्लापुर 64 वर्षीय किशन लाल जो रेलवे विभाग से रिटायर्ड थे। वह साइकिल से अपने पटवाई रोड स्थित ग्राम रहपुरा का मझरा जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़ ने उन्हें नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक किशन लाल ...