नई दिल्ली, मई 15 -- बड़ी खबर बिहार के वैशाली है। वैशाली के महुआ विधायक मुकेश रौशन एक सड़क हादसे में जख्मी हो गए हैं। एक बेकाबू कार से विधायक की गाड़ी में ठोकर लगने की बात बताई जा रही है। आनन फानन में मुकेश रौशन को हाजीपुर सदर अस्पताल में लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना महात्मा गांधी सेतु पर हुई। डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक खतरे से बाहर हैं। विधायक ने बताया कि कार ने पीछे से टक्कर मारी थी। स्विफ्ट कार को पुलिस ने पकड़ लिया है। 10.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...