औरंगाबाद, जनवरी 24 -- पूर्व मंत्री और राजद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने राजद नेता उदय उज्ज्वल के छोटे भाई की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि मृतक सोमवार की संध्या अपने गांव पीपरडीह के समीप एनएच 119 पार कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। डॉ पासवान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है और परिवार उजड़ रहे हैं, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की और मृतक के आश्रितों को ए...