देवरिया, मई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में युवक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। एक हादसा खुखुन्दू थाना क्षेत्र के अहिरौली के पास हुआ तो वहीं दूसरा हादसा बनकटा थाना क्षेत्र के भड़सरा के पास हुआ। हादसे के बाद दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के परसिया करकटही निवासी सरफराज हाशमी(18) पुत्र साहब हाशमी भांगड़ा ढोल बजाने का काम करता था। शुक्रवार को वह बाइक से भाटपार के सवरेजी अपने मामा के घर जा रहा था कि उसी दौरान अहिरौली कब्रिस्तान के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ...