बक्सर, सितम्बर 18 -- नावानगर, एक संवाददाता। एनएच-120 पर स्थानीय थाना अंतर्गत बाजार में देर रात हुए हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान रोहतास जिला के दावथ थाना अंतर्गत धवई गांव निवासी भुवर यादव के पुत्र दीपक कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से जख्मी युवक को इलाज के लिए सीएचसी नावानगर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया है। परिजनों ने बताया कि युवक का इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक युवक बेहोश था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जख्मी युवक मलियाबाग...