गोरखपुर, जुलाई 9 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के अतायर पेट्रोल पंप के समीप रांग साइड से आ रही ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया। मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे गाजीपुर जनपद के कटघरा निवासी दुर्गेश सिंह गोरखपुर स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में साक्षात्कार देने बाइक से आ रहे थे। अभी वह हाइवे पर अतायर स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे, तभी रांग साइड से आ रही ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे युवक घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...