गंगापार, दिसम्बर 30 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार शाम बंधवा के मैदनिया गांव के सामने भटौती की ओर से प्रयागराज जा रहे तेज रफ्तार डंपर 25 वर्षीय अजीत कुमार निषाद की मौत को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना से लोगों में शोक व्याप्त है। मंगलवार को शव पोस्टमार्टम हाउस से घर लाया गया तो लोग आक्रोशित हो उठे। शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने किसी तरह मान मनव्वल की तो छतवा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। दिवंगत की पत्नी संगीता निषाद का रोते-रोते बुरा हाल था। संगीता ने रोते हुए बताया कि उसके पति ही परिवार के आर्थिक सहारा थे जिनको भगवान ने छीन लिया। बताया वह मूल रूप से उपड़ौरा गांव की निवासी हैं। 15 वर्षों से परिवार सहित मैं मैदनिया गांव में रहती है। आजीविका का कोई सहारा नहीं है। उसके पति मेजा रोड बाजार स्थित एक इलेक्ट...