मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-बरौनी हाइवे पर पिपरी चौक के पास बुधवार को वाहन की ठोकर से जख्मी बाइक सवार महमदपुर बुजुर्ग निवासी रीतलाल मल्लिक के पुत्र बिरजू मल्लिक (27) की शुक्रवार को मौत हो गई। वहीं, उसके दूसरे भाई विजय का मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवक की मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शुक्रवार की शाम 5:20 बजे युवक के शव को मारकन चौक पर रखकर हंगामा किया। वे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक हाइवे जाम रहा। मृतक के भाई ब्रजेश मल्लिक ने पुलिस को बताया कि बुधवार को बिरजू और विजय बाइक से समस्तीपुर जा रहे थे। तभी पिपरी चौक के पास वाहन न...