कोडरमा, नवम्बर 22 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कानीकेंद में कुछ दिनों पूर्व हुई कथित सड़क दुर्घटना में 17 वर्षीय अनूप यादव की मौत अब संदेह के घेरे में आ गई है। मृतक की मां ने इस घटना को दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या करार देते हुए कोडरमा एसपी को आवेदन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में मृतक की मां सरिता देवी, निवासी पोबी (थाना जमुआ, जिला गिरिडीह) ने बताया है कि 13 नवंबर की सुबह गांव के ही युवक सूरज गोस्वामी अनूप को सूर्याही पर्व के निमंत्रण के बहाने बांधी गांव ले जाने के लिए घर आया। कहा गया कि अनूप जाने को इच्छुक नहीं था, लेकिन सूरज गोस्वामी ने दबाव बनाकर उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया। इस दौरान बाइक पर अभिजीत वर्मा नाम का एक और युवक भी साथ था। परिजन...