औरंगाबाद, अगस्त 7 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुम्बा प्रखंड के संडा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार मेहता (34 वर्ष) की एनएच 139 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। पूर्व मंत्री और राजद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र के पिता लगन वर्मा का निधन दो महीने पहले ही हुआ था। परिवार अभी इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि यह नई त्रासदी सामने आ गई। उन्होंने एनएच 139 पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि यह सड़क मौत का कुआं बन चुकी है। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...