हरिद्वार, अप्रैल 13 -- रावली महदूद निवासी एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत के मामले में रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक युवक के पिता की तहरीर पर आज्ञत वाहन चालक और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रावली महदूद निवासी जसबीर सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका बड़ा बेटा 27 वर्षीय राहुल सिडकुल में मजदूरी का काम करता था। बीती 13 मार्च को राहुल अपनी बुआ विद्या के लड़के सुमित निवासी ग्राम रेतानगला थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर यूपी और उसके गांव के युवक अनुज के साथ रावली महदूद ब्रह्मपुरी से अपनी बुआ के घर ग्राम रेतानगला में जाने के लिए निकला था। जब एक-दो दिन तक राहुल से बात नहीं हुई, तो हमने राहुल से बात करने के लिए अपनी बहन विद्या के लड़के सुमित से मोबाइल पर बात कर जानकारी ली। सुमित ने बताया कि ह...