बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- नगर कोतवाली में बीते दिनों बुलंदशहर-शिकारपुर बाईपास पर हुए सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में सलेमपुर क्षेत्र के गांव चिरचिटा निवासी असमीर पुत्र स्व.फैज मोहम्मद ने तहरीर देकर बताया कि 19 नवंबर को उसका दामाद दिलशाद पुत्र अलीयार निवासी गांव चिरचिटा अपनी बाइक से घर लौट रहा था। नगर कोतवाली क्षेत्र में रात करीब साढ़े आठ बजे बुलंदशहर-शिकारपुर बाईपास पर पेट्रोल पंप के पास सामने से आती बाइक से उसके दामाद की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दामाद दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दामाद को जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया, जिसने मेरठ ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। ...