हापुड़, मार्च 3 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र में जेएमएस कट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपैड़ा के मोनू कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई सुरेंद्र सिंह नोएडा के सेक्टर-05 स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था । 26 फरवरी को वह बाइक पर सवार होकर नौकरी करके वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एनएच-09 स्थित जेएमएस कालेज कट के पास पहुंचने पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन के चालक ने भाई की बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित मौके पर पहुंचा और भाई को घायलावस्था में हापुड़ के गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पता...