गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- गाजियाबाद। बीते नौ अगस्त की तड़के लालकुआं के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना के संबंध में युवक की मां ने शिकायत दी थी। मां का कहना है कि घटना के वक्त बेटे का दोस्त ही गाड़ी चला रहा था। उसकी लापरवाही से बेटे की मौत हुई है। शाहपुर बम्हैटा गांव में रहने वाली विमलेस का कहना है कि बीते नौ अगस्त को उनका 19 वर्षीय बेटा रोबिन गांव के ही रहने वाले अपने दोस्तों अखिल कुमार और तुषार के साथ कार में गौतमबुद्धनगर के गांव हैबतपुर में अपनी बुआ के घर जा रहा था। तड़के करीब साढ़े पांच बजे लालकुआं पेट्रोल पंप से करीब ढ़ाई सौ मीटर आगे नई पुलिस चौकी के पास अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई। खराब मौसम में दिखाई न देने के कारण कार की अज्ञात वाहन से सामने टकरा...