हापुड़, फरवरी 21 -- हापुड़ । बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच-09 स्थित गांव रसूलपुर के पास बुधवार सुबह सड़क दुर्घटना में सीनियर एसोसिएट की मौत व उनकी कार के चालक के घायल होने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पश्चिम बंगाल के जिला अलीपुरद्वार के थाना व गांव जयगांव के ओम प्रधान ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसका भाई गुलशन प्रधान(26 वर्षीय) हरियाणा के गुरूग्राम उद्योग विहार स्थित एक कंपनी में सीनियर एसोसिएट के पद पर कार्यरत था। बुधवार सुबह वह मुरादाबाद के थाना बिलारी के गांव मोहम्मदपुर इब्राहिमपुर का गुलाब रब्बानी अल्टो कार में सवार होकर दिल्ली जा रहा था। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित गांव रसूलपुर के पास पहुंचने पर आगे चल रहे ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दिए। इस कारण कार पीछे से ट्रक में घुस गई। द...