काशीपुर, नवम्बर 22 -- काशीपुर। बीते दिन ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम तालबपुर जसपुर निवासी हरपाल सिंह पुत्र शेर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका पुत्र सतवरी सिंह सात नवंबर को अपनी बहन को ग्राम केसरीपुर में उसकी ससुराल छोड़कर घर वापस आ रहा था। इस दौरान कृपाल आश्रम के पास ट्रैक्टर ट्रॉली चालक सुखविंदर सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी ग्राम कुंडा ने बेटी की बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बेटी की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित होकर एक अन्य बाइक के चालक को भी घायल कर दिया। वहीं चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...