रुडकी, जून 2 -- क्षेत्र में 28 मई को दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया था। इसके बाद उपचार के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई थी। सोमवार को मृतक के बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 मई को ग्राम साधारणपुर थाना देवबंद निवासी रजत त्यागी अपनी बाइक से इकबालपुर आ रहे थे। वह इकबालपुर के पास पहुंचे तो एक अन्य बाइक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे अजय त्यागी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...