गाजीपुर, नवम्बर 24 -- गहमर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के भदौरा में बीते छह नवंबर को बाइक के धक्के से घायल युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार की देर शाम परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि दिलदारनगर थाना क्षेत्र के निरहू का पुरा निवासी 36 वर्षीय दीपक यादव बीते छह नवंबर की सुबह जितेन्द्र यादव के साथ बाइक से कहीं गया था। रात में दीपक घर वापस नहीं आया। पीड़ित पिता हीरा सिंह यादव ने तहरीर देकर बताया कि सात नवंबर की सुबह जितेंद्र यादव ने फोन करके बताया कि भदौरा में एक होटल के सामने एक बाइक की चपेट में आने से दीपक यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है। दीपक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है, जहां से डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया है। इलाज के दौरान शनि...