गाज़ियाबाद, जून 17 -- गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने शिकायत दी। पीड़ित का कहना है कि उनका भाई गाड़ी अल्मोड़ा से नोएडा लौट रहा था। चालक ने आगे जा रहे वाहन में पीछे से टक्कर मार दी। नोएडा सेक्टर-55 के सी-ब्लॉक में रहने वाले अनिल पुरोहित का कहना है कि उनका छोटा भाई आनंद पुरोहित अपने गृह जनपद अल्मोड़ा से पूजा-पाठ संपन्न कर नोएडा के लिए रवाना हुआ। गाड़ी को अल्मोड़ा के भिकायासेन सीनार निवासी चालक किशन सिंह चला रहा था। नौ जून की सुबह करीब साढ़े चार बजे गाड़ी वेव सिटी थानाक्षेत्र में एनएच-नौ स्थित मयूर विहार डासना के पास पहुंची चो चालक किशन सिंह ने आगे जा रहे वापस में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में उनके भाई आनंद पुरोहित के सिर में गंभीर चोट...