सीवान, सितम्बर 13 -- गुठनी, एक संवाददाता। गुठनी - दरौली मुख्य मार्ग पर महुजा गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के देवरिया टोला गांव निवासी जसवंत राम (28) वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों का कहना था कि वह घर से गुठनी जाने की बात कहके निकला हुआ था। जब वह वापस गुठनी के तरफ से बाइक से आ रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। घटना के बाद वह खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ था। आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके परिजनो को दिया। परिजन उसे लेकर पिएचसी पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन गंभीर हालत में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद जहां परिजनों में हड़कंप मच गया...