औरंगाबाद, जून 16 -- झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान छतरपुर निवासी मो. काजिम खलीफा के 25 वर्षीय पुत्र मो. अब्दुल हुसैन के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि सोमवार को अब्दुल हुसैन बाइक से हरिहरगंज अपने होने वाले साढ़ू उमर आलम के घर जा रहा था। कौवाखोह के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया। परिजन उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई मो. अयूब हुसैन ने बताया कि अब्दुल छतरपुर बाजार में कपड़ा का कारोबार करत...