रांची, अक्टूबर 4 -- रांची। डोरंडा निवासी कन्हैया यादव नामक युवक की सड़क हादसे में हुई मौत पर हत्या का केस दर्ज किया है। सुरेश यादव ने लोअर बाजार थाने में दिए आवेदन में कहा है कि उनका पुत्र बाइक से पूजा देखने गया था। देर रात पता चला कि उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई है। छानबीन में पता चला कि सिर्फ उसके सिर में चोट थी। उन्होंने आशंका जताई है कि बेटे की हत्या की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...