रामपुर, जून 27 -- ससुराल से साले के साथ आ रहे युवक की बाइक कैंटर से टकरा गई। हादसे में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। हालत नाजुक देख सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया। मुरादाबाद ले जाते वक्त बहनोई ने दम तोड़ दिया। साले को नाजुक हालत में रामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कैंटर पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। फिलहाल अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगम्बरपुर निवासी अरुण (25) पुत्र ओमकार सिंह की शादी करीब दस दिन पहले मधुकर गांव में हुई थी। बुधवार को वह अपनी पत्नी को बुलाने ससुराल गया था और रात को ससुराल में ही ठहर गया। गुरुवार सुबह करीब दस बजे तहेरे साले अनिकेत के साथ चश्मा खरीदने शाहबाद आ रहा था। बताया जा रहा है कि तहसील परिसर के समीप उनकी बाइक सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई। हादसे में साले-बहनोई ...