बदायूं, जुलाई 29 -- उसावां कस्बा के वार्ड नंबर चार निवासी पिंटू पुत्र निरभान की शाहजहांपुर जनपद के कलान थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने मृतक के घर पहुंचकर शोक संवेदना जताई और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने मौके पर मौजूद एसडीएम धर्मेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को शासन की ओर से मिलने वाले सभी लाभ शीघ्र दिलाए जाएं। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राहुल लोधी, ओम प्रताप सिंह, राहुल सिंह, राम बहादुर सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भी विधायक से हादसे में मृतक के परिवार को आर्थिक मदद की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...