कटिहार, जुलाई 8 -- समेली, एक संवाददाता कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गोंद वाड़ा मुसहरी के समीप सोमवार की रात आठ बजे सड़क पार कर रहे युवक को बस ने धक्का मारा। जिससे गोंद वाड़ा निवासी मोहम्मद रुस्तम के पच्चीस वर्षीय पुत्र बीरेन बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही 112 गस्ती दल पहुंच कर घायल युवक को पीएचसी कोढ़ा ले जाने के क्रम में युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। आक्रोशित लोगों ने किया तोड़फोड़ इस घटना की सूचना पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इस बीच पूर्णिया से भागलपुर जा रही बस को आक्रोशित लोगों ने निशाना बनाया और ज...