गाज़ियाबाद, दिसम्बर 7 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में 17 नवंबर को सड़क हादसे में युवकी की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। रामपुरा, दिल्ली निवासी रमेश ने बताया कि उनका पुत्र हिमांशु अपने दोस्त के साथ 17 नवंबर की रात मेरठ से गाजियाबाद आ रहा था। मोरटा स्थित एसबीआई शाखा के पास वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हिमांशु को दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया था, जहां 20 नवंबर को उसकी मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...