गुमला, अगस्त 26 -- गुमला। रायडीह थाना क्षेत्र के शंख मोड़ के समीप रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में सुंरसाग चिरोडांड़ निवासी 28 वर्षीय असीम कुल्लु की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार असीम कुल्लु अपने ससुराल कटकाया से बाइक पर घर लौट रहा था। इसी दौरान शंख मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत रायडीह स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।सोमवार को सदर अस्पताल गुमला में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...