मेरठ, नवम्बर 20 -- सरधना। मंगलवार देर रात अकलपुरा से रतनपुरी जाने वाले मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अकलपुरा निवासी 25 वर्षीय सागर पुत्र धनी सिंह मंगलवार देर रात बाइक से किसी काम से रतनपुरी की तरफ जा रहा था। बीच रास्ते में अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसको जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सागर कई फिट हवा में उछलकर सड़क पर दूर जाकर गिरा। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सागर को उठाया और कंकरखेड़ा के एक अस्पताल ले गई जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही सागर के ...