मेरठ, नवम्बर 1 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर लोईया मार्ग ईदगाह के सामने सड़क पार करने के दौरान एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी भेज दिया था। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कराए सड़क हादसे के फोटो देखकर थाने पहुंचे मछरी निवासी ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त देवेंद्र के रूप में की। भाई ने थाने पर तहरीर दी। मछरी निवासी दीपक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि हाईवे पर हुए सड़क हादसे में लोइया गांव के सामने उसके भाई 28 वर्षीय देवेन्द्र को एक अज्ञात कार के चालक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल को पुलिस ने दौराला सीएचसी पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि उसका भाई खेती करता था और पांच बहन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके तीन वर्षीय बेटा अभि कुमार और छह माह की बेटी अनाया है। हादसे की जानकारी मिल...