बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- रविवार रात्रि में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर की विकास कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय कपिल पुत्र जीत सिंह के रूप में हुई है। कपिल ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, बीती रात कपिल गुलावठी से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए अपनी बाइक से निकले थे। सिकंद्राबाद रोड पर ग्राम देवली के पास उनकी बाइक को अचानक एक बुलेट ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कपिल बाइक से गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रही एक बेकाबू ईको कार ने उन्हें ऐसा चपेट में लिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कपिल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। सनौटा चौकी प्रभारी शिवम कुमार ने बताय...