रामपुर, नवम्बर 13 -- नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्लाखेड़ा निवासी गुरप्रीत सिंह गोपी (26) पुत्र हरजीत सिंह संधू उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। शाम के समय बाइक द्वारा वह अपने घर लौट रहा था। नेशनल हाईवे पर नवीन मंडी के पास पहले से ही किसी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से सड़क पर भूसा बिखरा हुआ था। गुरप्रीत की बाइक उस भूसे पर आकर अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। उसका सिर भी डिवाइडर में जाकर लगा और वह गंभीर रूप से घायल व बेहोश हो गया। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वह...