महाराजगंज, जनवरी 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली-शिकारपुर मार्ग स्थित बेलवा टीकर नहर के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। सोमवार को यह युवक बुरी तरह घायल अवस्था में मिला था। पुलिस ने जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा कैसे और किस गाड़ी से हुआ है? इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घुघली-शिकारपुर मार्ग के बेलवा टीकर नहर से लगभग 100 मीटर आगे एक व्यक्ति के बुरी तरह घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। बताया गया कि अचेत अवस्था में पड़े युवक की हालत ठीक नहीं है। पीआरवी को मिली सूचना के बाद एसआई अजय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस बुलाकर उसे तत्काल इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका थ...