बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- सड़क हादसे में युवक की मौत, चेचेरा भाई चोटिल शेखोपुरसराय, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंबारी स्टेट हाइवे पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि, उसका छोटा भाई चोटिल हो गया। मृतक अंबारी गांव निवासी आशुतोष दास का पुत्र सोनू कुमार था। जबकि, चोटिल हुआ नौ वर्षीय चचेरा भाई आर्यन कुमार है। लोगों ने बताया कि सोनू और आर्यन बाइक से सामान खरीदने शेखोपुरसराय बाजार जा रहे थे। अंबारी गांव के स्कूल के पास वारिसलीगंज-बरबीघा मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार टैंकरलॉरी ने बाइक में टक्कर मार दी। सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि, पीछे बैठा बालक दूर जा कर गिरा। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान विक्की की मौत हो गयी। जबकि, आर्यन को हल्की चोट लगी है। घटना की सूचना पाकर सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश तिवारी तथा नागेंद्...