देवरिया, अगस्त 15 -- भाटपाररानी (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम खामपार थाना क्षेत्र के छपिया गांव में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। छपिया निवासी राकेश कुशवाहा पुत्र मेवालाल कुशवाहा सुबह 8 बजे अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़ा था। तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर राकेश के ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर फरार वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी ने समझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमा...