गोरखपुर, नवम्बर 8 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी अलगजीत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पुत्र उपेंद्र पासवान अपने बड़े भाई पंकज के साथ तीन सप्ताह पूर्व बाइक से बघाड़ जा रहा था। पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही अज्ञात पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे उपेंद्र पासवान को गंभीर और पंकज को हल्की चोट आई थी। राहगीरों की मदद से उपेंद्र पासवान को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने एम्स रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...