गुमला, अक्टूबर 6 -- सिसई। थाना क्षेत्र के सिसई बस्ती निवासी सुशीला देवी ने अपने बेटे सुरेन्द्र साहु की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि मोटरसाइकिल चालक ने लापरवाही बरतते हुए विपरीत दिशा में तेज रफ्तार से वाहन चलाया। दर्ज प्राथमिकी में आरोपी के रूप में कोचा गांव निवासी प्रमेश्वर भगत के पुत्र संदीप कुजूर और मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 एएल 5899 को नामजद किया गया है। सुशीला देवी ने बताया कि 16 सितंबर को उसका बेटा पंडरानी गांव किसी काम से गया था। लौटते समय पंडरानी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पास तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने उसे टटक्कर मार दी। जिससे सुरेन्द्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...