शामली, अगस्त 6 -- थाना भवन क्षेत्र के गांव भैंसानी इस्लामपुर मांडू पट्टी निवासी 16 वर्षीय समीर पुत्र फुरकान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। समीर थाना भवन कस्बे में एक दुकानदार के पास वेल्डिंग का कार्य सीख रहा था मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सायंकाल लगभग जब उसे अचानक पेट में तेज दर्द हुआ, तो समीर काम से छुट्टी लेकर मोटर साइकिल से गांव जा रहा था। जैसे ही वह रास्ते में अदनान मुखिया के खेत के पास पहुंचा तो उसकी मोटर साइकिल की सड़क किनारे खड़ी ट्राली से टक्कर हो गयी। जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई समीर की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के गमगीन माहौल में समीर को मंगलवार को सुपुर...