रुद्रपुर, फरवरी 14 -- नानकमत्ता। सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी। हादसा इतना खतरनाक था कि सड़क पर सिर धड़ से अलग था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गुरुवार की रात्रि में पुलिस को खेमपुर मार्ग में ड्यूड़ी मोड़ नानकमत्ता में एक्सीडेंट होने की सूचना मिली। पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर युवक का सिर व धड़ अलग-अलग पड़े थे। बाइक हाइवे के किनारे झाड़ियों में पड़ी थी। पुलिस ने क्षत विक्षत शव को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया। मृतक की शिनाख्त 19 वर्षीय अजय राणा पुत्र सेवाराम निवासी इटौवा, नानकमत्ता के रूप में की। अजय के बड़े भाई मुकेश राणा व भाभी कंचल राणा ने मौके पर शिनाख्त की। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि हादसा कैसे हुआ। इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...